ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकैला के जंगलों में हाथियों को हादसों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. यहां पर एआई तकनीक से लैस कैमरों की मदद से हाथियों की रक्षा की जा रही है. हाल ही में एआई तकनीक से लैस कैमरों की मदद और रेलवे व वन विभाग की समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और हाथियों की जान बच गई.
...