क्रिसमस की पूर्व संध्या पर स्पेन में एक कैदी ने कथित तौर पर अपने ही प्राइवेट पार्ट को उस वक्त काट दिया, जब उसकी पत्नी ने जेल की कंजुगल यात्रा से इनकार कर दिया. घटना क्रिसमस ईव पर दक्षिण-पश्चिम स्पेन में प्यूर्टो डी सैंटा मारिया की प्यूर्टो III जेल की है.
...