लास वेगास की में रहने वाली टोरी मैकेंजी नाम की एक महिला ने अपने बेटे के घर पक एक मोशन एक्टिवेटेड कैमरा लगया, जिसमें उसने अपनी पोती अंबर को एक अनदेखी आकृति से बात करते हुए देखा, जिसके बाद महिला हैरत में पड़ गई. इस घटना के बाद वह अब पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है.
...