उत्तराखंड में पहली बार एक बेहद दुर्लभ अल्बिनो स्पेक्टाकल्ड कोबरा देखा गया है. इनमें से चार नाग नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देखे गए थे. विशेषज्ञों और अधिकारियों के अनुसार, अल्बिनो कोबरा दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ अल्बिनो प्रजाति में से एक है. अल्बिनिज्म आनुवांशिक रूप से विरासत में मिली स्थिति है. आम तौर पर अल्बिनो अपने गुलाबी-पीले शरीर के रंग और आंखों की लालिमा से पहचाने जाते हैं.
...