⚡Magh Mela 2026: मिलिए बासमती और आनंदा से, संगम पर कैद हुए नए वायरल चेहरे, महाकुंभ 2025 गर्ल मोनालिसा भोसले से हो रही तुलना
By Team Latestly
जैसे ही प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आध्यात्मिक उत्साह बढ़ रहा है, सोशल मीडिया को अपने नए फोकस मिल गए हैं. दो जवान लड़कियां, बासमती और आनंदा राधा गोस्वामी, रातों-रात सेंसेशन बन गई हैं, संगम पर अपने मामूली स्टॉल पर हज़ारों विजिटर खींच रही हैं.