29 वर्षीय यांग नाम के चीनी शख्स ने नशे की हालत में गलती से चम्मच निगल लिया था, लेकिन यहां हैरत की बात तो यह है कि करीब छह महीने तक वो इस बात से बिल्कुल अंजान रहा कि उसके पेट में चम्मच फंसा हुआ है. हाल ही में एक मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि यांग के पेट में कटलरी का एक टुकड़ा फंसा हुआ था.
...