⚡एनी फ्रैंक के डायरी प्रकाशन की 75वीं वर्षगांठ, गूगल ने एनिमेटेड स्लाइड शो डूडल के जरिए किया सम्मानित
By Anita Ram
सर्च इंजिन गूगल ने मशहूर यहूदी जर्मन-डच डायरिस्ट और होलोकॉस्ट पीड़ित ऐनी फ्रैंक को खास डूडल के जरिए याद किया है. गूगल ने एनी फ्रैंक को उनके डायरी के प्रकाशन की 75वीं वर्षगांठ पक एनिमेटेड स्लाइड शो डूडल के जरिए सम्मानित किया है.