एक वॉट्सऐप वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 एक बैक्टीरिया है जो इंट्रावस्कुलर कोएगुलेशन यानी घनास्त्रता का कारण बनता है और एस्पिरिन से ठीक हो सकता है. इस दावे को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है. हालांकि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है.
...