गर्मी की मार सिर्फ़ इंसानों पर ही नहीं पड़ती, बल्कि वाहनों पर भी पड़ती है. ऑटोमोबाइल के शौकीन और कार मालिक इस बात से सहमत होंगे. तो, आप अपनी कार को भीषण गर्मी के मौसम में कैसे ठंडा रख सकते हैं? जहां छायादार या एसी वाली जगहों पर पार्क करना कारगर है, वहीं हाल ही में एक पर्यावरण-अनुकूल और देसी तरीका वायरल हुआ है...
...