साड़ी की बात की जाए तो इसे पहनने में महिलाओं को समय लगता है, लेकिन अब मार्केट में जिप वाली साड़ी आ गई है, जिसे पहनकर पलक झपकते ही महिलाएं तैयार हो सकती हैं. इस साड़ी को बड़े आराम से किसी शर्ट की तरह पहनकर झटपट पारंपरिक तरीके से तैयार हुआ जा सकता है.
...