⚡JFK एयरपोर्ट पर 'Toranza' देश की महिला का पासपोर्ट दिखाने वाला वायरल वीडियो निकला झूठा
By Shivaji Mishra
अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि एक महिला न्यूयॉर्क के जॉन एफ़ कैनेडी (JFK) हवाई अड्डे पर 'टोरांजा' देश के पासपोर्ट के साथ पहुंची थी, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था.