एक कहावत मशहूर है 'जान है तो जहान है', लेकिन जहान में जल ही नहीं होगा तो जान कैसे बचेगी? इस एक पंक्ति में जल की अहमियत का अहसास हो जाता है. यह आंकड़ा हैरान करने के लिए काफी है कि विश्व में प्रतिवर्ष 50 लाख लोग गंदे पानी के इस्तेमाल के कारण मृत्यु के मुख में समा जाते हैं.
...