लाल एवं पीले रंगों में कच्चे सूत से बने कलावे को रक्षा-सूत्र, कलाई नारा अथवा मौली के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में आमतौर पर घरों में विशिष्ट धार्मिक कर्मकाण्डों अथवा सत्यनारायण की पूजा आदि के समय पुरोहित से कलावा बंधवाने की परंपरा है. मान्यता है कि इसे बांधने से आपकी रक्षा और दुश्मनों पर विजय प्राप्ति होती है.
...