वास्तु शास्त्र में मछली को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. विशेषकर ‘गोल्ड फिश’ अथवा ‘एरोवाना फिश’ जैसी जीवित मछलियां लोग फिश एक्वेरियम में सजा कर अपने घर में पालते हैं. ज्योतिष शास्त्री संजय शुक्ला यहां बता रहे हैं कि किस तरह घरों में मछलियां अथवा उसका प्रतिरूप रखने से सुख, शांति, सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
...