⚡कौन हैं वरलक्ष्मी और कब रखा जाता है इनका व्रत-अनुष्ठान? जानें इसका महात्म्य, मुहूर्त एवं पूजा-विधि इत्यादि?
By Rajesh Srivastav
हिंदू धर्म शास्त्रों में वरलक्ष्मी व्रत-पूजा एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है. यह श्रावण माह शुक्ल पक्ष में आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है. श्रावण पूर्णिमा के ठीक पहले पड़ने के कारण इसका महात्म्य काफी बढ़ जाता है.