हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जब-जब पृथ्वी पर आतताइयों का अत्याचार बढ़ा, भगवान विष्णु ने अवतार लेकर उसका दमन किया. इसी क्रम में एक बार महाबलशाली राक्षस हिरण्याक्ष का पृथ्वी पर ऋषि-मुनियों, नागरिकों पर अत्याचार बढ़ने लगा, तब भगवान विष्णु ने वाराह (सुअर) का अवतार लेकर उसका संहार कर पृथ्वी पर सुरक्षा, संतुलन और व्यवस्था को बहाल किया.
...