हिंदू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. पांच अंगों तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र का पता हिंदू पंचांग की मदद से लगाया जाता है. हिंदू पंचांग की मदद से हम काल, समय, मंगल कार्यों, विभिन्न व्रतों एवं पर्वों की मुहूर्त निकालते हैं. सार में कहें कि हमारा नित का कार्यक्रम इसी पर आधारित होता है, तो गलत नहीं कहा जाएगा.
...