ब्रज के कण-कण में श्री कृष्ण बसे हुए हैं, मथुरा, वृन्दावन, व्रज, नंदगांव में आज भी कृष्ण की निशानियां बरकरार हैं, वहां मौजूद कुंड, जगह, मंदिर, आदि वहां जानेवाले यात्रियों कृष्ण की याद दिलाता है. जो भी ब्रज में जाता है वो कृष्ण में रम जाता है. ब्रज की गली-गली राधा कृष्ण की प्रेम लीला को बयान करती है.
...