⚡क्या है अविधवा नवमी? जानें इस दिन किसका और किसके द्वारा श्राद्ध करना चाहिए!
By Rajesh Srivastav
आश्विन मास कृष्ण पक्ष पितरों को समर्पित पखवाड़ा है. इस पूरे पखवाड़े में तिथियों के अनुरूप पूर्वजों का श्राद्ध एवं तिल-तर्पण आदि किया जाता है. श्राद्ध पखवाड़े के नवें दिन अविधवा नवमी मनाई जाती है. इस दिन को नवमी श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है.