हिंदू धर्म शास्त्रों में माघ मास भगवान श्रीहरि को समर्पित मास माना जाता है, वहीं एकादशी तिथि भी भगवान विष्णु का प्रिय दिवस बताया गया है. यह दोनों अद्भुत संयोग षटतिला एकादशी को प्राप्त हैं, इसलिए षटतिला एकादशी की गणना सर्वाधिक महत्वपूर्ण एकादशियों में की जाती है.
...