⚡रोका सेरेमनी के लिए मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद
By Bhasha
मेहंदी वाले हाथ सभी को अच्छे लगते हैं और हर खास मौके पर मेहंदी लगाना जैसे रिवाज बन चुका है, जिसे अधिकांश महिलाएं निभाती हैं. रोका में लड़की खूब साज श्रृंगार करती है, लेकिन जब तक वो मेहंदी न रचा ले, उसका श्रृंगार अधूरा माना जाता है.