पिंगली वेंकय्या एक उत्साही स्वतंत्रता सेनानी और भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के डिजाइनर थे. 2 अगस्त, 1876 को मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) के पास जन्मे पिंगली ने राष्ट्रीय ध्वज के कई मॉडल तैयार किए. वेंकैया गांधीवादी विचारक थे. वह एक भाषाविद्, भूविज्ञानी और लेखक भी थे. उन्होंने 1916 में एक पुस्तक भी प्रकाशित की जिसमें भारतीय ध्वज के तीस डिजाइनों की पेशकश की गई...
...