पांच अंगों (तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र) की गणनाओं से तैयार पंचांग के दिशा-निर्देशन पर हम शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. मान्यता है कि शुभ घड़ी में किये गये कार्य पूर्ण एवं सफल होते हैं. जानिये आज 20 दिसंबर 2024 के पंचांग में विभिन्न ग्रहों एवं नक्षत्रों आदि की स्थिति के बारे में.
...