ओणम’ दक्षिण भारत के एक राज्य केरल का महत्वपूर्ण फसलों का पर्व है, जो मानसून की विदाई और नई फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. यह मलयालम कैलेंडर के अनुसार चिंगम माह में दस दिनों तक चलने वाला उत्सव है. मान्यताओं के अनुसार यह पर्व पराक्रमी राजा बली के पृथ्वी पर लौटने की उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
...