इस्लाम धर्म में मुख्य रूप से दो ईदें लोकप्रिय हैं, एक ईद-उल-फितर और दूसरा ईद-उल-अजहा, लेकिन इसके अलावा एक और ईद ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) भी काफी धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व है. कुछ लोग इसे बारावफात तो कुछ लोग मौलिद भी कहते हैं. अपने नाम के अनुरूप ईद-उल-नबी अथवा बारावफात इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाई जाती है.
...