⚡कब और क्यों मनाया जाता है महालया पर्व? जानें इस पर्व का पितृ पक्ष एवं नवरात्रि के बीच क्या संबंध है!
By Rajesh Srivastav
महालया’ पर्व पितरों की अंतिम विदाई के साथ ही देवी दुर्गा स्वरूपा मां भगवती के पृथ्वी पर आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन आदि शक्ति माँ दुर्गा भगवान शिव के निवास कैलाश पर्वत से अपने मायके पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थीं.