⚡कब और क्यों मनाया जाता है मधुश्रावणी पर्व? महिला पुरोहित द्वारा किया जानेवाला इकलौता धार्मिक अनुष्ठान!
By Rajesh Srivastav
श्रावण मास की पूर्णिमा को देश के कई हिस्सों में मधु श्रावणी जिसे मधु स्त्रवा भी कहते हैं, मनाया जाता है. मिथिला संस्कृति पर आधारित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व का नजारा बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा में विशेष रूप से देखने को मिलता है.