भारत के कई पर्वों की तरह लोहड़ी भी कृषक और कृषि से जुड़ा पर्व है. माघ मास में मनाये जाने वाली लोहड़ी का पर्व मूलतः पंजाब एवं हरियाणा के मुख्य पर्वों में शुमार है, यद्यपि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश एवं कश्मीर में भी इसकी खूब धूम देखी जाती है. लोहड़ी को लाल लोई के नाम से भी जाना जाता है.
...