⚡मां दुर्गा के आठ शस्त्रों का क्या है आशय.जाने इससे जुड़े सभी तथ्य.
By Rajesh Srivastav
दुर्गा का आशय शक्ति, संरक्षण और अज्ञानता पर ज्ञान की विजय है. सनातन धर्म में देवी दुर्गा को शक्ति माना जाता है, जो सृष्टि की रचना, पालन और विनाश तीनों में सक्रिय है. दुर्गा संस्कृत शब्द ‘दुर्ग’ से उद्घृत है, जिसका अर्थ किला है.