⚡झारखंड की 1.36 लाख करोड़ रुपये की दावेदारी केंद्र ने नकारी, हेमंत बोले- भाजपा सांसद उठाएं आवाज
By IANS
1 लाख 36 हजार करोड़ की रकम पर केंद्र और झारखंड सरकार के बीच तकरार खड़ी हो गई है. झारखंड सरकार का दावा है कि राज्य में कोयला खनन की रॉयल्टी और खदानों के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में केंद्र के पास यह रकम बकाया है.