⚡जया एकादशी का व्रत-पूजा करने से पिशाच योनि का भय दूर होता है! जानें व्रत का महात्म्य, मुहूर्त, एवं पूजा-विधि के बारे में!
By Rajesh Srivastav
सनातन धर्म में जया एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इसे भैमी एकादशी भी कहा जाता है. चंद्र माह के 11वें दिन पड़नेवाली माघ माह की एकादशी पर भगवान विष्णु एवं ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी की संयुक्त पूजा की जाती है.