एक अंतर्राष्ट्रीय शोध दल ने अपनी रिसर्च में पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट वाले कुछ लोगों में हृदय की मांसपेशियां फेल होने के बाद भी काम कर सकती है. अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना कॉलेज ऑफ मेडिसिन टक्सन के सरवर हार्ट सेंटर के एक चिकित्सक वैज्ञानिक के सह-नेतृत्व वाली टीम ने पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट के रोगियों का एक उपसमूह हृदय की मांसपेशियों को दोबारा एक्टिव कर सका.
...