हिंदू धर्म ग्रंथों में ऐसी कई बातें हैं, जो मन में किंचित जिज्ञासा उत्पन्न करती हैं, मसलन शिवजी के गले में सर्प की माला, उनका नंदी पर सवारी करना, मां दुर्गा की सिंह की सवारी, भगवान कार्तिकेय का मोर की सवारी इत्यादि. गणेशजी के वाहन मूषकराज (चूहा) से जुड़ी एक रोचक कहानी है
...