⚡आज से प्रारंभ हिंदू नववर्ष! जानें अंग्रेजी कैलेंडर से क्यों आगे है हिंदू नववर्ष? साथ ही कुछ अन्य रोचक तथ्य!
By IANS
आपकी नजरों के सामने जब भी हिंदू नववर्ष की तिथि आती है तो आप यह देखकर दुविधा में पड़ जाते हैं कि अंग्रेजी कैलेंडर में जहां आप 2025 (वर्तमान में) में चल रहे होते हैं, वहीं हिंदू कैलेंडर में खुद को कई वर्ष आगे पाते हैं.