एमआरआई के दौरान एक मरीज ने मेटल पार्ट वाला फेस मास्क पहन रखा था, जिसके चलते मेटल वाले हिस्से में वह जल गया. इसी घटना के बाद एफडीआई ने सोमवार को इस तहर के टेस्ट के दौरान मास्क के प्रकार को लेकर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज गर्दन की एमआरआई टेस्ट से गुजर रहा था, जिसके बाद उसे चेहरे पर तेज जलन की शिकायत हुई जो उसके फेस मास्क के आकार के अनुरूप था.
...