⚡कब और क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? जानें क्या है इसका महत्व एवं परंपरागत सेलिब्रेशन!
By Rajesh Srivastav
प्रत्येक वर्ष ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार के आधार पर निर्धारित किया जाता है. चूंकि ईस्टर संडे की तारीख चंद्र कैलेंडर और वसंत विषुव के आधार पर किया जाता है, इसलिए हर वर्ष गुड फ्राइडे की तारीख हर साल बदलती रहती है.