वाणी में आपका व्यक्तित्व छिपा होता है, जो दूसरों को प्रेरित करने, भावनाएं जगाने, विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करने की शक्ति होती है. मां की लोरी से लेकर एक प्रेरक वक्ता की प्रभावशाली वाणी तक, हमारी सोच एवं भावनाओं को आकार देने और हमारे व्यवहार को प्रभावित करने की शक्ति रखती है. वाणी के इस प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को विश्व वाणी दिवस मनाया जाता है, ताकि हमारे जीवन में आवाज के महत्व को उजागर किया जा सके..
...