रावण पर भगवान राम और महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत के इस पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप इन विशेज, श्लोक, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को भेजकर संस्कृत में विजयादशमीपर्वणः हार्दाः शुभाशयाः कहकर बधाई दे सकते हैं.
...