वट सावित्री को उत्तर प्रदेश, बिहार, समेत मध्य प्रदेश में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष के पास एकजुट होकर पूजा-पाठ करती हैं और देवी सावित्री व उनके पति सत्यवान की कथा का स्मरण करती हैं. इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए वट सावित्री की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...