बैकुंठ चतुर्दशी पूरे साल का एक ऐसा दिन होता है, जब हरि-हर यानी भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा संयुक्त रूप से होती है. इसी दिन योगनिद्रा से बाहर आए भगवान विष्णु को भगवान शिव से संसार के संचालन का कार्य दोबारा मिलता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को बैकुंठ चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...