मकर संक्रांति को गुजरात में उत्तरायण और उसके अगले दिन को वासी उत्तरायण कहा जाता है. इस पर्व का लुत्फ उठाने के लिए लोग छतों पर आकर आसमान में जमकर पतंगबाजी करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो विशेज के जरिए अपनों से हैप्पी उत्तरायण कह सकते हैं.
...