By Anita Ram
सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती की पूजा में पीले रंग की वस्तुओं का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है, इसलिए इस पर्व की शुभकमनाएं अपनों को जरूर दें. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से हैप्पी सरस्वती पूजा कह सकते हैं.
...