दुनिया भर में रमजान का पाक महीना समाप्त होने को है, और ईद-उल-फित्र के त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत समेत अन्य देशों में लोग इस खुशी के मौके को लेकर उत्सुक हैं, खासकर चांद देखने को लेकर, जो इस त्योहार की शुरुआत का प्रतीक होता है. रमजान के अंत में ईद का चांद दिखाई देने पर ही यह त्योहार मनाया जाता है.
...