शाहजी भोसले की पत्नी और छत्रपति शिवाजी महाराज की मां राजमाता जीजाबाई को जीजाई और जीजाऊ के नाम से भी जाना जाता था. साहस, त्याग और बलिदान से परिपूर्ण जीवन जीने वाली जीजा माता ने सभी कठिनाइयों और चुनौतियों का डटकर सामना किया. उनकी पुण्यतिथि पर आप इस महान वीरांगना को इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स और एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर करके उन्हें नमन कर सकते हैं.
...