पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि नारद जी ने कठोर तपस्या के बाद देवलोक में ब्रह्मऋषि का पद प्राप्त किया था. उन्हें तीनों लोकों में भ्रमण करने का वरदान प्राप्त था. नारद जयंती पर दान-पुण्य करने से भक्तों को नारद मुनि के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एचडी इमेजेस के जरिए हैप्पी नारद जयंती कह सकते हैं.
...