साल की चौबीस एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) माना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु ने सृष्टि की रक्षार्थ भस्मासुर का संहार किया था. चूंकि उन्होंने भस्मासुर को मिले वरदान के कारण मोहिनी रूप रचा था, तभी वह भस्मासुर का संहार कर सके थे. चूंकि विष्णु जी ने भस्मासुर का संहार ज्येष्ठ मास एकादशी के दिन किया था...
...