मुहर्रम (Muharram) इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है और यह शोक मनाने का समय है, खास तौर पर शिया मुसलमानों के लिए, यह कर्बला की लड़ाई में हुसैन इब्न अली की शहादत की याद में मनाया जाता है. यह इस्लाम में एक पवित्र महीना भी है, यह उन चार महीनों में से एक है जिसमें लड़ाई करना वर्जित है. मुहर्रम के दसवें दिन को आशूरा (Ashura) के नाम से जाना जाता है...
...