वीर योद्धा और मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय और माता का नाम महारानी जयवंता बाई था, जबकि उनका निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था. हर साल उनकी पुण्यतिथि पर उनकी वीरता के किस्सों को याद करते हुए महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. ऐसे में आप भी उनके इन 10 महान विचारों को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
...