कहा जाता है कि अपने राज्य की राजधानी चावंड में धनुष की डोर खींचने के दौरान उनकी आंत में गहरी चोट लग गई थी, जिसके कारण 57 वर्ष की आयु में 29 जनवरी 1597 को उनकी मृत्यु हो गई. जब उनके मृत्यु की कबर अकबर को मिली तो उसे यकीन नहीं हुआ और उसकी आंखों से भी आंसू छलक पड़े थे. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आप इन हिंदी मैजेसे, कोट्स, एसएमएस, एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर कर उन्हें नमन कर सकते हैं.
...