By Anita Ram
माघ मास में मनाई जाने वाली माघी गणेश जयंती का विशेष महत्व बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यह भक्तों के जीवन से सभी संकटों का नाश करने वाली गणेश जयंती होती है. इस दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का भक्तों के बीच आगमन होता है और विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...